Advertisement
HomeUttar PradeshAgraस्वर्णकार से सोने की अंगूठी लेकर रफू चक्कर हुआ टप्पेवाज

स्वर्णकार से सोने की अंगूठी लेकर रफू चक्कर हुआ टप्पेवाज

फतेहाबाद

सीसी कैमरे में हुआ कैद पुलिस ने लिखा मुकदमा

फतेहाबाद आगराकस्बा के बजरियामैं एक बाइक पर आएटप्पेवाज स्वर्णकार को नकली सोने की चूड़ियां रखवा कर सोने की अंगूठी लेकर रफूचक्कर हो गया काफी देर तक बाइक सवार नहीं लौटा तो चूड़ियों की जांच करने पर वह नकली निकली जिसे स्वर्णकार के होश उड़ गए कस्बा के बजरिया मेंमां बैलोनज्वेलर्सनाम से यदुवंश बर्मा की आभूषणों की दुकान है शनिवार शाम को7:30 बजेके करीबएक युवक मोटरसाइकिल से आया यदुवंश से कहा की सोने की चूड़ीमैं लाख भरवानी है इसके बाद यदुवंश वर्मा नेचूड़ी अपने नौकर को देकर लाख भरने को कहाइसी बीच टप्पेबाजने स्वर्णकार यदुवंश बर्मा से कहा कि उसे कुछ अंगूठी भी चाहिएजिस परउन्होंनेउसे नोअंगूठियां दिखाने के लिए दे दीउसने कहां की वह अपनी पत्नी कोअंगूठी दिखाने जा रहा है तब तक आप मेरी चूड़ियों में काम करवाएंकाफी देर तकबाइक सवार नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई लेकिन उसका पता नहीं चल सका इस पर स्वर्णकार द्वारा थाना फतेहाबाद पुलिस को घटना की सूचना दी थाना प्रभारी फतेहाबाद आलोक कुमार सिंह का कहना है कि सीसी कैमरे की फुटेज से बदमाश थी पहचान का प्रयास किया जा रहा है

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments