Advertisement
HomeUttar PradeshAgraउपमुख्यमंत्री ने गौशाला में पहुंचकर किया गाय पूजन

उपमुख्यमंत्री ने गौशाला में पहुंचकर किया गाय पूजन

फतेहाबाद

गौ माता की जय सुनकर विदक गई गाय
जूते पहन लड़ामंनी चढ़ागोसेवक उपमुख्यमंत्री हुए नाराज
फतेहाबाद गुरुवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम डौकी क्षेत्र के कोलारा कलां स्थित गौशाला का निरीक्षण के लिए पहुंचे कि यहां पर उन्होंने एक गाय की पूजा की पंडित मंत्र उच्चारणकर रहे थे और गाय को मिठाई खिलाई केले और हरा चारा भी खिला रहे थे इसी दौरान वहां पर मौजूद समर्थकों नेगौ माता की जय के नारे लगाए आवाज से गायब विदक कर हमलावर हो गई इस दौरान डिप्टी सीएम और उनके साथ आए राज मंत्री सतीश शर्मा को पीछे हटना पड़ा वही उपमुख्यमंत्री गो सेवक पर उस समय नाराज हो गए जब कुछ लोग लड़ामनीचारा खाने वाला बर्तनपर चढ़ गएयह देख गो सेवक जूते पहनकर उन्हें उतारने के लिए लड़ामंनीपर चढ़ गया इस पर उपमुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए का हम गौ माता की पूजा करने आए हैं और आप जूतापहनकर चड़ गए हैं पूजन करने के बाद उन्होंनेगौशाला का निरीक्षण भी किया

सुशील कुमार गुप्ता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments