Advertisement
HomeUttar PradeshAgraअच्छी खबर: आगरा के फाउंड्री नगर में बनेगी यूपी की पहली फ्लैटेड...

अच्छी खबर: आगरा के फाउंड्री नगर में बनेगी यूपी की पहली फ्लैटेड फैक्टरी, 125 करोड़ रुपये की आएगी लागत

आगरा

प्रदेश की पहली फ्लैटेड फैक्टरी आगरा के फाउंड्री नगर में बनेगी। बृहस्पतिवार को लखनऊ के लोक भवन में उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के बोर्ड की बैठक में फाउंड्री नगर में 21,500 वर्ग मीटर जमीन पर बनने वाली फैक्टरी को मंजूरी दे दी गई। इसके साथ ही कानपुर में 6700 वर्ग मीटर जमीन पर फ्लैटेड फैक्टरी को भी मंजूरी मिली है।

आगरा के फाउंड्री नगर में बनने वाली इमारत पर 125 करोड़ रुपये की लागत आएगी और 240 यूनिटें यहां लगाई जा सकेंगी। फ्लैटेड फैक्टरी परिसर चार मंजिला होगा, जिसे पूरी तरह से पर्यावरण संरक्षण के अनुकूल बनाए जाने पर सहमति बनी।

लखनऊ के लोक भवन में बैठक के बाद उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कि हाथरस रोड पर रामबाग चौराहे से महज एक किमी दूरी पर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया वाली जगह पर 21,500 वर्ग मीटर जमीन पर बहुमंजिला फैक्टरी परिसर का निर्माण किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments