आगरा
आगरा मंगलवार को प्रदेश में दूसरा गर्म शहर रहा। एक मई को आंधी, बारिश के बाद पूरे प्रदेश में मौसम में बदलाव आया, लेकिन झांसी और आगरा प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में बने हुए हैं। लगातार दूसरे दिन केवल आगरा और झांसी में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा, जबकि अन्य सभी शहरों में पारा इससे कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक ताजनगरी में अगले तीन दिनों में धूल भरी हवाएं चल सकती हैं।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री ऊपर है। तापमान में एक डिग्री कमी रही, पर उमस के कारण लोग बेहाल हो गए। जुलाई-अगस्त जैसी उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। मंगलवार को अधिकतम आर्द्रता 59 फीसदी तक पहुंच गई, जो अन्य दिनों में 22 से 25 फीसदी तक रही थी। दोपहर बाद धूल भरी हवाएं शुरू हो गईं और शाम को बादल छाए रहे।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों में धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। दिन में पारा 42 से 43 डिग्री के बीच बना रह सकता है। तीनों दिन धूल भरी हवाओं के कारण दृश्यता में कमी रहेगी।