बाल दिवस के मौके पर विकास खण्ड बभनी के विद्यालयों में बाल मेले का आयोजन किया गया। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा खेल-कूद का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और चाचा नेहरू के बारे में जाना।
दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कालेज बभनी में गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले के साथ-साथ विद्यालय में खेल-कूद का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार(प्रबन्धक मानव संसाधन) ग्रासीम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकुट, व क्षेत्रीय विधायक श्री हरिराम चेरो ने मार्च पास्ट पीटी की सलामी लेकर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री संजय कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र के विद्यालय बेहतर काम कर रहा है। इस दौरान विद्यालय में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम व खेलकूद में मार्च पास्ट,पीटी,कबड्डी,वालीबाल,बैडमिण्टन,सइला डान्स व कर्मा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। वही छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक स्टाल लगाकर मेले में सामान की बिक्री की जा रही थी।जिसे मेला घुमने आए अभिभावकों में चर्चा का विषय बना रहा।अभिभावक अपने बच्चों द्वारा प्रस्तुत इस प्रदर्शनी मेले को देख पर प्रशन्न चित हो रहे थे।वही नन्हे मुन्ने बच्चे,छात्र-छात्राएँ,अभिभावक,शिक्षक व अतिथि सभी लोग मिलकर इस बाल मेले का खुब लुफ्त उठा रहे थे।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि देव नरायन सिंह खरवार (जिला पंचायत सदस्य), डा० राम प्रसाद (पूर्व जिला पंचायत सदस्य)विष्णु त्रिवेदी (प्रबन्धक ग्रासीम इण्डस्ट्रीज),अमर नाथ सिंह (वरिष्ठ अधिकारी सहित विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे। वही संचालन का कार्य सूर्यकान्त दुबे ने किया और कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य एस.के.पाण्डेय जी ने किया।