Advertisement
HomeUttar PradeshAgraAgra News: आगरा में सामूहिक दुष्कर्म की सूचना पर पहुंची पुलिस, निकला...

Agra News: आगरा में सामूहिक दुष्कर्म की सूचना पर पहुंची पुलिस, निकला ये मामला

आगरा

एत्माद्दौला क्षेत्र से रविवार सुबह पुलिस को सामूहिक दुष्कर्म की सूचना मिली। पुलिस सूचनाकर्ता के पास पहुंची तो मामला कुछ और निकला। जिस युवती से सामूहिक दुष्कर्म की बात कही गई, वह अपने साथ कुछ भी घटित होने से इन्कार कर रही थी। पुलिस युवती और आटो चालक व उसके दोस्त को पुलिस चौकी ले आई। यहां उससे पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच युवती वहां से चली गई। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मामला रविवार सुबह पांच बजे का है। एत्माद्दौला क्षेत्र के एक गांव से पुलिस को सूचना दी गई कि युवती से कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। वह घर से किसी तरह निकलकर भागी है। पुलिस गांव में पहुंची तो युवती ने ऐसी किसी घटना से इन्कार किया। उसने पुलिस को बताया कि एक आटो चालक से उसकी फोन पर दोस्ती हो गई थी। उससे मिलने ही गांव में आई थी। जिस घर में वह रहता था, उसमें रहने वाले अन्य लोगों ने उसे घर में नहीं रुकने दिया। ऐसे में वह वहां से निकल आई थी। उसे किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करानी है। पुलिस ने आटो चालक और उसके दोस्तों को पुलिस चौकी लाकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि युवती आटो चालक का मोबाइल लेकर घर से निकल आई थी। इसके बाद उसे वह तड़के मोहल्ले में ही घूमती मिली। पुलिस युवती और आटो चालक से पूछताछ कर रही थी। इसी बीच युवती पुलिस चौकी से निकल गई। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला सत्यदेव शर्मा का कहना है कि सामूहिक दुष्कर्म की सूचना गलत है। युवती ने किसी भी तरह की घटना से इन्कार किया है। वहीं आटो चालक युवती पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा रहा था। बाद में युवती से उसका मोबाइल मिल गया। अब कोई पक्ष कार्रवाई नहीं चाहता। युवती पुलिस चौकी से बिना बताए चली गई। अभी उसे ढूंढ़ा जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments