चौथी लहर की आशंका के बीच कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आगरा मंडल के कमिश्नर अमित गुप्ता की पत्नी डॉ. प्रीति गुप्ता, उनकी आठ वर्षीय पुत्री के अलावा पूर्व भाजपा सांसद भगवान शंकर रावत के पुत्र ब्रजेश रावत समेत 18 कोरोना मरीज बुधवार को मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 3114 लोगों की जांच की गई है। एक मरीज ठीक भी हुआ है।
दूसरी तरफ जयपुर हाउस निवासी पूर्व भाजपा सांसद भगवान शंकर रावत के पुत्र 52 वर्षीय ब्रजेश रावत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ब्रजेश रावत खंदारी स्थित सेठ पदमचंद प्रबंधन संस्थान के निदेशक हैं। इनके अलावा दयालबाग निवासी एक परिवार में 52 वर्षीय मां एवं 28 वर्षीय पुत्र भी संक्रमित हुए हैं। बुधवार को दयालबाग में तीन नए मरीज मिले हैं। इस क्षेत्र में अब दस सक्रिय मरीज हैं। देहली गेट स्थित 58 वर्षीय चिकित्सक, पिनाहट निवासी 28 वर्षीय युवक में वायरस मिला है।