फतेहाबाद
जन सेवा केंद्र के संचालक से लूट करने वालेगिरफ्तार
लूटे गए₹251000और दो मोबाइल किए बरामद
फतेहाबाद आगरा फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम झालं स्थित जन सेवा केंद्र के संचालक से 12 अप्रैल को बदमाशों ने ₹255000 से भरा थैला और मोबाइल फोन लूट लिया था मंगलवार को पुलिस को दो बदमाशों के वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया इनके कब्जे से ₹251000 और दो मोबाइल बरामद किए हैं प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जन सेवा केंद्र संचालक योगेश ने लूट होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी बताया था कि केंद्र के बंद करते समय बाइक सवार दो युवक आए थे बातों में उलझा कर उसका रुपए से भरा बैग लूट कर ले गए थे घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी मंगलवार की दोपहर सूचना मिली थी किजन सेवा केंद्र संचालक का थैला लूटने वालेबदमाश शमशाबाद मार्ग से आ रहे थेइस पर पुलिस ने जगराजपुरके समीप वाहन चेकिंग शुरू कर दी और बदमाशों को पकड़ा गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम संतोष निवासीजगतूपुर मनसुख पूरा और योगेश निवासी महादेवी इरादत नगरबताया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफमुकदमा दर्ज करके उनको को जेल भेजा है
सुशील कुमार गुप्ता