आगरा
मथुरा के फरह थाना क्षेत्र बलरई में एक महिला के साथ पड़ोसी ने गाली गलौज की। दो दिन तक लगातार वह अभद्रता करता रहा। डायल 112 पुलिस पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने आपस में समझौता होने की बात कह वापस कर दिया। पंचायत हुई, तो महिला ने जेल भेजने की मांग रखी, जबकि पंचायत ने माफी मांगने को कहा। महिला नाखुश थी, आत्मग्लानि में उसने रात में घर में फांसी लगा ली। किसी तरह उसे बचा लिया गया। अब अस्पताल में भर्ती है।
बलरई निवासी हरि सिंह की पत्नी पिंकू गांव में ही कास्मेटिक की दुकान चलाती हैं। उन्होंने बताया कि वह शनिवार को अपनी दुकान पर बैठी थीं, तभी पड़ोसी अजय गाली-गलौज करने लगा। दुकान पर ईंट-पत्थर फेंकने लगा। पिंकी ने 112 पर काल कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने मौके पर आरोपित को बुलाया और दोनों के स्वजन भी आ गए। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। पिंकी ने बताया कि रविवार को अजय फिर शराब पीकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। पिंकी ने रविवार को भी पुलिस बुला ली, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने ये कहकर पुलिस को वापस करा दिया कि अब अजय को समझा दिया जाएगा, अब वह कुछ नहीं करेगा। सोमवार को इस मामले में गांव में पंचायत हुई। पंचायत ने आरोपित को दंड देने की बात कही। पिंकी को पंचायत में बुलाया गया तो उसने अजय को जेल भेजने की बात कही और कहा कि उसकी पुलिस पिटाई करे। इस पर पंचायत ने कहा कि एफआइआर न कराई जाए, अजय माफी मांग लेगा। आरोप है कि पंचायत ने पिंकी के स्वजन पर भी दबाव बनाया तो वह भी माफी मांगने की बात कहने लगे। अजय ने माफी मांग ली। लेकिन इससे पिंकी खुश नहीं थी। पिंकी ने बताया कि सुबह चार बजे उसने कमरे में साड़ी से फंदा डालकर फांसी लगा ली। चीख निकलने पर पति हरि सिंह और अन्य स्वजन ने उसे नीचे उतारा। अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पति ने बताया कि जब पंचायत ने फैसला कर दिया तो हम पंचायत से बाहर नहीं जा सकते। थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, यदि तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।