* गोविन्द नगर थाना अन्तर्गत दादानगर फैक्ट्री एरिया छेत्र मे स्थित दबौली वेस्ट के बगल से गुजर रही गुजैनी झांसी रेलवे लाइन मे रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला कि ट्रेन कि टक्कर लगने से हुई दर्दनाक मौत, जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जिसके पास से मिले मोबाइल से हुई महिला कि पहचान
बर्रा-8 निवासी सुनीता वर्मा (40) वर्ष w/o स्वः दीलीप कुमार जोकि दादा नगर फैक्ट्री एरीये मे लेदर कम्पनी मे काम करती थी जो रोज कि तरह आज सुबह भी करीब 09:00 बजे अपने घर से फैक्ट्री काम पर जा रही थी जिस दौरान रेलवे ट्रैक पार करते वक्त अचानक ट्रेन आ गयी और तेज रफ्तार ट्रेन कि टक्कर लगने से महिला ट्रैक से लगभग 10 फिट दूर गिरी जिससे महिला कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जिसे देख वहाँ से आ जा रहे राहगीरों व इलाकाई लोगो कि भीड़ जमा हो गयी जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी जिसे देख वहाँ मौजूद लोगो ने आक्रोश जताया और कहाँ कि यहाँ से हर रोज काम पर जाने वाले हजारो लोग अपनी जान को दाव मे लगाकर रेलवे लाइन पार कर इस ओर से उस ओर अपने काम पर जाते है जिस वजह से यहाँ हर दूसरे तीसरे दिन ट्रेन कि चपेट मे आने से किसी ना किसी कि जान चली जाती है जिस कारण से कईयों के परिवार भी बर्बाद हो गये है मगर फिर भी अभी तक इस बारे किसी ने ध्यान नही दिया है
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला कि पहचान करने हेतु महिला कि जाँच कि जिस दौरान महिला के पास से मिले मोबाइल से मृतक महिला के परिजनो कि पहचान हो सकी जिसपर पुलिस ने महिला कि मौत कि सूचना परिजनो को दी जिनकी खबर मिलते ही परिजनो मे मातम छा गया
घटना स्थल पर पहुंचे मृतक महिला के जेठ संजय व साँस ललिता ने बताया कि सुनीता 12 सालो से बर्रा-8 मे अपने ससुराल से अलग अपने पति व बेटी संग किराये के मकान मे रह रही थी जिसके पति दिलीप कि भी एक साल पहले ट्रेन दुर्घटना मे मृत्यु हो गयी थी साथ ही सुनीता कि एक 12 साल कि बेटी वैष्णवी है जो कुछ दिन पहले ही अपनी मासी के साथ उनके घर घूमने गयी थी और तब से सुनीता घर पर अकेली थी
पुलिस ने मामले कि पूंछ-तांछ व जाँच पड़ताल कर मृतका के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा