आगरा
मथुरा के थाना कोसीकलां क्षेत्र के गांव उमराल में गुरुवार की रात करीब दस बजे ग्रामीणों ने हमला कर दिया। गाली गलौज कर पुलिस पर पथराव किया और सरकारी जीप को तोड़ दिया। अतिरिक्त पुलिस के पहुचने पर भीड़ के चंगुल से कोटवन पुलिस चौकी प्रभारी मोहित कुमार और हमराह को बचाया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
उमराल में रात को वेदराम और विजन के बीच झगड़ा हो गया। विजन पक्ष के लोगों ने वेदराम पक्ष के लोगों की पिटाई कर दी। इसकी सूचना पर कोटवन पुलिस चौकी प्रभारी मोहित कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंची। विजन पक्ष की महिलाओं ने पहले पुलिस से गाली गलौज की। पुलिस ने इसका विरोध किया तो विजन पक्ष के लोग पुलिस पर हमलावर हो गए। महिलाओ ने पुलिस के साथ मारपीट कर दी। पुरुष भी बीच मे आ गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। सरकारी जीप को तोड़ दिया। पुलिस कर्मियों को जान बचाने के लाले पड़ गए। थाना कोसीकलां से अतिरिक्त पुलिस गांव पहुंची। इसके बाद हमलावर भाग। पुलिस ने तीन को दबोच लिया। थाना कोसीकलां प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि वेदराम और चौकी प्रभारी की तरफ से अलग अलग मुकदमा दर्ज कराया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। इससे पहले कोसीकलां के कस्बा चौकी प्रभारी मनिदर सिंह और सिपाही अवधेश कुमार के साथ बुधवार को दोपहर में कस्बा के सुभाष पार्क में मारपीट की गई थी। बुधवार को सुभाष पार्क के निकट बुधवार दोपहर भूसे से लदी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से घायल हुए दंपती और उनके बेटे के साथ की गई मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी ट्रैक्टर चालक व उसके साथियों ने हमला कर दिया। कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी से हाथापाई कर उनकी वर्दी फाड़ दी, जबकि एक सिपाही भी गिरने से चोटिल हो गए। पीड़ित और पुलिस ने अलग-अलग थाना कोसीकलां में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। तीन हमलावर भी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।