आगरा

संजय प्लेस में मंगलवार को हवा खराब स्थिति में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 137 रहा, जो सोमवार के एक्यूआइ 130 से अधिक था। हवा में सोमवार की अपेक्षा धूल कणों व अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक रही।

शहर के प्रदूषित क्षेत्रों में संजय प्लेस पहले और शाहजहां गार्डन दूसरे स्थान पर रहा। संजय प्लेस में वायु गुणवत्ता खराब, मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम व शाहजहां गार्डन में मध्यम स्थिति में रही। संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग, शास्त्रीपुरम व शाहजहां गार्डन में हवा में धूल कण और सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी में अति सूक्ष्म कण अधिक रहे। रोहता स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन लगातार सातवें दिन बंद रहा। सीपीसीबी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर व धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Previous articleवादा करके नहीं सुधरा बेटा, तो पिता ने आगरा की अदालत में पेश कर दिया मुकदमा
Next articlePetrol Diesel Price Hike: पेट्रोलियम कंपनियों ने थामी दामों की रफ्तार, जानिए आगरा में क्‍या है आज पेट्रोल और डीजल का रेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here