आगरा

एत्मादपुर में व्यापारी के घर चोरी के बाद बदमाश फरार थे। पुलिस तलाश में लगी थी, तब तक बदमाशों ने बुढ़िया के ताल में चौकीदार की हत्या कर दी थी। इसके बाद उन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था। रविवार सुबह दो बदमाशों से बुढ़िया के ताल पर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें घायल होने के बाद बदमाशों ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे तमंचे और गहने बरामद हुए हैं।

एत्मादपुर में लोहा व्यापारी रामनरेश त्यागी के घर में 25 मार्च की रात को चोरी हुई थी। चोर उनके घर से 27 लाख रुपये और 10-12 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए थे।इस घटना का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई थी, तब तक बदमाशों ने दूसरी घटना कर दी। पांच अप्रैल को बदमाशों ने एत्मादपुर के बुढ़िया का ताल निवासी ईंट मंडी चौकीदार नरेश की सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। इसमें शामिल एक बदमाश सोनू और उसके दो साथियों के गिरफ्तार होने के बाद चोरी का मामला भी खुल गया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों घटनाओं के मुख्य आरोपित बुढ़िया का ताल निवासी राजेंद्र उर्फ घेंटा और नीरज राना पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।रविवार सुबह साढ़े पांच बजे राजेंद्र और नीरज राना गांव की ओर जा रहे थे। तभी एसओजी टीम और एत्मादपुर थाना पुलिस ने बुढ़िया के ताल पर उनकी घेराबंदी कर ली। दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लग गई। इसके बाद उन्हें हास्पिटल में भर्ती करा दिया गया। बदमाशों से सोने-चांदी के गहने और दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं।

 

Previous articleJawahar Bagh Case: रामवृक्ष यादव का ही था जवाहर बाग में मिला शव, सीबीआई ने हाईकोर्ट के सामने की पुष्टि
Next articleFirozabad News: फिरोजाबाद में सिपाही पर सांड ने किया हमला, हालत गंभीर आगरा रेफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here