फतेहाबाद
आदर्श पत्रकार एसोसिएशन फतेहाबाद द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बलिया के पत्रकार अजीत ओझा लगए गएझूठे मुकदमे को वापस लेनेऔर उन्हें जेल से छोड़ने की की मांग
फतेहाबाद बलियामैंअंग्रेजी के पेपरआउटहोने के मामले मेंबलिया के डीएम द्वाराबलिया के पत्रकारअजीत ओझा परझूठे मुकदमा औरउन्हें जेलभेजने को लेकर पत्रकारों में रोष देखा गयाआज आदर्श पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तलेपत्रकारों नेतहसील मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्रीके नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी फतेहाबाद केदिया गया पत्रकारों ने मांग की किबलियाप्रशासन द्वाराजिस प्रकारबलिया के पत्रकारअजीत ओझा परझूठे मुकदमे लगा कर उन्हें जेल भेजने काघिनौना काम किया यह घोर निंदनीय है हम सभी पत्रकारबलिया प्रशासन कीकार्यप्रणाली की घोर निंदा करते हुएमांग करते हैं किबलिया के पत्रकारअजीत ओझा पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं औरशीघ्र ही पत्रकारअजीत ओझा कोजेल से रिहा किया जाएअगर बलिया प्रशासन द्वारा पत्रकार कोशीघ्र जेल से रिहा नहीं कराया गयातो पत्रकार सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे ज्ञापन देने वाले पत्रकारों में मुन्ना लाल शर्मासंजीव शर्मासुशील कुमार गुप्तानरेंद्र वर्मा देवेंद्र कुशवाहा योगेश शर्म शिव शंकर शर्मा आदि फतेहाबाद क्षेत्र के बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे
सुशील कुमार गुप्ता