HomeUttar PradeshAgraAgra News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, झपकी लगने से पुलिया से...

Agra News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, झपकी लगने से पुलिया से टकराई मिनी बस, एक की मौत, कई घायल

आगरा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार तड़के एक मिनी बस फतेहाबाद क्षेत्र में एक पुलिया से टकरा गई गई। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ लोगों को गंभीर हालत में हास्पिटल में भर्ती करा दिया। मामूली रूप से घायल हुए 10 यात्रियों को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य को भेज दिया। घायलों में जयपुर और कुछ नेपाल के रहने वाले लोग शामिल हैं।

हादसा रात करीब साढ़े तीन बजे लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 35.500 के पास हुआ। 35 सीटर मिनी बस नेपाल से जयपुर जा रही थी। अचानक बस एक्सप्रेस वे किनारे बनी पुलिया से टकरा गई। इसके बाद बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जानकारी होते ही इंस्पेक्टर फतेहाबाद पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। घायलों को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस से हास्पिटल पहुंचाया। इनमें से एक की मौत हो गई। जबकि आठ घायलों को भर्ती करा दिया गया। इंस्पेक्टर फतेहाबाद आलोक कुमार सिंह का कहना है कि एक्सप्रेस वे पर चालक को नींद आने के कारण हादसा हुआ था। इसमें नेपाल निवासी सूरज पुत्र तिलक बहादुर की मौत हो गई। नेपाल निवासी मामूली रूप से घायल हुए कुछ यात्रियों को गंतव्य को भेज दिया है। जबकि आठ को हास्पिटल में भर्ती करा दिया है। इनके स्वजन के बारे में जानकारी की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

केशव पांडे पुत्र पुनाराम पांडे, शिव स्वाली पुत्र कृष्ण स्वाली, संजय पुत्र जीत बहादुर, रुचिता पुत्री प्रेम बहादुर, रवि पुत्र सुजन, पवित्रा पुत्री हीम लान, प्रमिला पुत्र काजी मान, सानिया पुत्री विष्णु।

राधा पत्नी सुनील निवासी चांदपोल जयपुर, रमेश पुत्र विष्णु निवासी मालवीय नगर जयपुर , रवि खत्री पुत्र श्री लाल बहादुर निवासी भरतपुर नेपाल, किशोर शर्मा पुत्र मोतीलाल शर्मा निवासी भरतपुर नेपाल, मोहन कांडेल पुत्र हेमराज कांडेल निवासी भरतपुर नेपाल, कुमारी विश्वेता, कुमारी विश्वी पुत्रियां सुनील निवासी ग्राम चांदपुर जयपुर, गंगा देवी पत्नी लाल बहादुर निवासी राम साहब काठमांडू नेपाल,जमुना पत्नी भीम बहादुर निवासी जयपुर, धन बहादुर पुत्र लाल बहादुर निवासी काठमांडू नेपाल।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments