HomeUttar PradeshAgraखेत पर ट्रैक्टर से सरसों निकाल रहे किसान के साथ हुई 12...

खेत पर ट्रैक्टर से सरसों निकाल रहे किसान के साथ हुई 12 हज़ार की लूट

फतेहाबाद

Advertisements

5 मोटरसाइकिल पर आए थे 10 बदमाश
किसान के अनुसार सभी के हाथ में थे तमंचे
किसान के साथ लूट मारपीट कर भागे बदमाशों की दो बाइक छुटी
पीड़ित किसान के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंपा
पकड़े गए बदमाश से पुलिस की पूछताछ का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में पकड़े गए बदमाश ने कबूला पूरा घटनाक्रम
फतेहाबाद हथियारों से लैस 5 बाइकों पर सवार 10 बदमाशों ने खेत में ट्रैक्टर से सरसों निकाल रहे ट्रैक्टर चालक से पहले तो ट्रैक्टर को लूट कर ले जाने का प्रयास किया लेकिन शोर मचाने पर बदमाश जेब में रखे ₹12000 रुपए लूट कर ले गए ग्रामीणों को आया देख बदमाशों की दो बाइक मौके पर रह गई जब की ग्रामीणों ने एक बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया बताया जाता है कि शनिवार की रात्रि 7:30 बजे धनीराम पुत्र चौवसिंह निवासी नगला गडरिया ग्राम छतरिया पुरा में बोसेंदर पुत्र नाथूराम के खेत पर ट्रैक्टर से सरसों निकाल रहा था इसी दौरान 5 बाइकों पर 10 बनवास तमंचा कुल्हाड़ी लाठी आदि लेकर पहुंच गए और धनीराम को चारों तरफ से घेर कर ट्रैक्टर को ले जाने का प्रयास किया लेकिन उसके द्वारा शोर मचाने पर धनीराम के साथ मारपीट कर उसकी जेब में रखे ₹12000 लूट कर ले गए ग्रामीणों को आया देख बदमाश अपनी दो बाइक मौके पर ही छोड़ गए जबकि ग्रामीणों ने एक बदमाश विशाल पुत्र शिव सिंह निवासी उमरेठा को मौके से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया पकड़े गए बदमाश ने पुलिस के पूछताछ में लूट की घटना का कबूल करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है5 मोटरसाइकिल पर आए थे 10 बदमाश
किसान के अनुसार सभी के हाथ में थे तमंचे
किसान के साथ लूट मारपीट कर भागे बदमाशों की दो बाइक छुटी
पीड़ित किसान के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंपा
पकड़े गए बदमाश से पुलिस की पूछताछ का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में पकड़े गए बदमाश ने कबूला पूरा घटनाक्रम
फतेहाबाद हथियारों से लैस 5 बाइकों पर सवार 10 बदमाशों ने खेत में ट्रैक्टर से सरसों निकाल रहे ट्रैक्टर चालक से पहले तो ट्रैक्टर को लूट कर ले जाने का प्रयास किया लेकिन शोर मचाने पर बदमाश जेब में रखे ₹12000 रुपए लूट कर ले गए ग्रामीणों को आया देख बदमाशों की दो बाइक मौके पर रह गई जब की ग्रामीणों ने एक बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया बताया जाता है कि शनिवार की रात्रि 7:30 बजे धनीराम पुत्र चौवसिंह निवासी नगला गडरिया ग्राम छतरिया पुरा में बोसेंदर पुत्र नाथूराम के खेत पर ट्रैक्टर से सरसों निकाल रहा था इसी दौरान 5 बाइकों पर 10 बनवास तमंचा कुल्हाड़ी लाठी आदि लेकर पहुंच गए और धनीराम को चारों तरफ से घेर कर ट्रैक्टर को ले जाने का प्रयास किया लेकिन उसके द्वारा शोर मचाने पर धनीराम के साथ मारपीट कर उसकी जेब में रखे ₹12000 लूट कर ले गए ग्रामीणों को आया देख बदमाश अपनी दो बाइक मौके पर ही छोड़ गए जबकि ग्रामीणों ने एक बदमाश विशाल पुत्र शिव सिंह निवासी उमरेठा को मौके से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया पकड़े गए बदमाश ने पुलिस के पूछताछ में लूट की घटना का कबूल करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है

Advertisements
Advertisements

सुशील कुमार गुप्ता

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments