फतेहाबाद
आगरा थाना डौकी क्षेत्र के ग्राम नगला गाढो के समीपस्कॉर्पियोऔर कार में टक्कर हो गईहादसे में कार सवारप्रेम कुमार उम्र 40 वर्षकी मौत हो गईजबकिदोनों गाड़ियों मेंसवार कुल 4 लोग घायल हो गए थाना अध्यक्ष डॉकी बहादुर सिंह ने बताया कि ग्राम पोतीखेड़ा निवासी प्रेम कुमार रविवार को दिन में करीब 11:00 बजे अपने साथी राजवीर सिंह निवासी घंमोटाके साथ कार से आगरा जा रहा था नगला गाढो गांव के समीप सामने से आ रही स्कॉर्पियो से कार में टक्कर हो गई कार सवार प्रेम कुमार राजवीर और स्कार्पियो सवार तीन लोग घायल हो गए हादसा देख गांव वाले जुट गए ग्रामीणों ने क्षति ग्रस्त बहनों से किसी तरह घायलों को बाहर निकाला इसमें प्रेम कुमार की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजवीर समेत सभी घायलों कोइलाज के लिए अस्पताल पहुंचायावहीपुलिस मेंमृतक प्रेम कुमार केसबको पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा
सुशील कुमार गुप्ता