आगरा
आल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) को छोड़कर अधिकांश सरकारी बैंकों के कर्मचारी सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। इसके चलते सोमवार व मंगलवार को लेनदेन सहित अन्य कार्य प्रभावित होंगे। बैंकों में अधिकारी तो पहुंचेंगे लेकिन कर्मचारी न होने की वजह से कामकाज नहीं होगा। ऐसे में ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
कई मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। बैंक कर्मचारियों की मांग है कि बैंकों का निजीकरण बंद किया जाए। सरकारी बैंकों को ही प्रोत्साहित किया जाए। आउट सोर्सिंग बंद करके, उन कर्मचारियों को नियमित किया जाए जो लंबे समय से बैंकों में काम कर रहे हैं, बैंकों के ब्याज दर में वृद्धि की जाए, रिक्त पदों को नई भर्तियों के जरिये भरा जाए, नई पेंशन व्यवस्था का पुरानी पेंशन व्यवस्था में समायोजन किया जाए। इनके अलावा कई और मांगों को लेकर अधिकांश सरकारी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन के जिला संयुक्त मंत्री शैलेंद्र झा का कहना है कि एसबीआई को छोड़कर अधिकांश सरकारी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा। ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ेगी। बैंक कर्मचारी संजय प्लेस स्थित पीएनपी की शाखा के बाहर एकत्रित होकर धरना दे रहे हैं और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं
इधर बैंक संबंधी कामकाज को पहुंचे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति होने को है, निवेश के अलावा बैंक संबंधी जरूरी कामकाज इन्हीं दिनों में होते हैं।