आगरा
आगरा की लाइफ लाइन एमजी रोड के सेंट जोंस चौराहे पर खड़ी कार में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग काबू में नहीं आई। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया।
सेंट जोंस चौराहे पर सोमवार सुबह आठ बजे एक टाटा इंडिगो कार खड़ी थी। अचानक कार में बोनट की ओर से आग की लपटें उठने लगीं। लोगों ने जैसे ही कार से आग की लपटें उठती देखीं, रेत और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। मगर, इससे कार में लगी आग काबू में नहीं हुई। लपटें और तेज हो गई। दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पानी डालकर आग को बुझाया। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कार सुधांशु जैन के नाम पंजीकृत है। आग की चपेट में आकर कार खाक हो गई है।