नोडल अधिकारी के सामने लगा शिकायतों का अंबार,गंदगी देख भड़के
नरेंद्र कुमार सिंघानिया
उरई जालौन -वैसे तो नोडल अधिकारी शासन द्वारा चलाये जा रही विकास योजनाओं को धरातल पर परखने आये थे लेकिन कमियों को देखकर ऐसा लगा कि भृष्टाचार अभी मिटा पाना आसान नहीं है। फ़िलहाल तो कई कमियों को बाद भी फौरी तौर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और निरीक्षण के बाद कुछ फ़टकार तो कुछ दुलार से कम चलाया गया।
नोडल अधिकारी धीरज साहू जिले के आला अधिकारियों के काफिले के साथ रेंढ़र में पहुंचे तो सबसे पहले इंग्लिश स्कूल का निरीक्षण किया। जिसमें रिया पांडेय से किताब पढाई। उसके बाद जनचौपाल में लोगों की समस्याएं जानी तो योजनाओं की समीक्षा भी की। विधुत विभाग की सबसे ज्यादा 24 शिकायतें बिल,मीटर से संबंधित आई। उनके बाद कोटेदार निशाने पर रहा। गांव में भ्रमण के दौरान गंदगी देखकर भड़के। शौंचालय कुछ लोगों को अभी तक नहीं मिल पाए। वहीं लल्लूराम पुत्र निकसाई को अपात्र होने के बाद भी आवास दे दिया गया। जिया पर सीडीओ ने सचिव को फ़टकार लगाई। थाने में गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। निरीक्षण में कोई खास कमी नहीं दिखी। इस दौरान डीएम,एसपी सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।