आगरा
आगरा मंडल की आठ जेलों में गुरुवार से मुलाकात फिर से शुरू हो गई है। मुलाकात के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। नियमानुसार मुलाकात की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। शासन से आदेश मिलने के बाद प्रभारी डीआइजी ने जेल अधीक्षकों को दिशानिर्देश दे दिए हैं।
– प्रत्येक बंदी के लिए प्रति सप्ताह परिवार के एक सदस्य से ही मुलाकात की अनुमति होगी।
– मुलाकात करते समय सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। मास्क लगाकर ही प्रवेश मिलेगा।
– मुलाकात करने आने वाले की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। सैनिटाइज किया जाएगा।
– मुलाकाती के वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए। उनके पास 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए।
– मुलाकात के बाद बंदियों को बैरक में जाने से पहले सैनिटाइज किया जाएगा।
– जेल अधीक्षक अपने स्तर पर भी सावधानी संबंधी आदेश दे सकते हैं।