HomeUttar PradeshAgraAgra News: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर छूट रहे पसीने, यात्रियों की...

Agra News: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर छूट रहे पसीने, यात्रियों की दिक्‍कतें बढ़ा रहीं हैं ये बंद पड़ी सेवाएं

आगरा

तमाम दावों के बावजूद आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं पटरी पर नहीं आ पा रही हैं। वाटर एटीएम तो लंबे समय से बंद ही है, एस्केलेटर पर भी बुधवार को ब्रेक लगे हुए थे। ऐसे में यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए सीढियों का प्रयोग करना पड़ रहा है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। खासतौर से दिव्यांग यात्रियों के लिए ज्यादा परेशानी हो रही है।

बुधवार तीसरे पहर लगभग चार बजे वीआईपी गेट के पास मौजूद एस्केलेटर बंद हो गया। काफी देर तक ये बंद रहा। बुजुर्ग और दिव्यांग यात्री सीढ़ियों से जाने के लिए मजबूर थे। कई ट्रेनें दूसरे व तीसरे प्लेटफार्म पर आकर रुकती हैं। यहां से प्लेटफार्म एक पर स्थित निकास द्वार तक पहुंचने में सांस फूल रही है। इधर, प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के बीच में लगा वाटर एटीएम लंबे समय से खराब है। इसकी वजह से लोगों को सस्ते दर पर स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। गुरुवार को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार आगरा भ्रमण पर आ रहे हैं, ऐसे में स्टेशन पर सफाई व्यवस्था एक दिन पहले ही दुरस्त कर ली गई है।

Advertisements
Advertisements

मेरा अक्सर झांसी आना-जाना होता है। अधिकांश बार एस्केलेटर बंद ही मिला है। ऐसे में सीढियों से होकर दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचना होता है।

स्टेशन पर कहने को वाटर एटीएम है लेकिन ये लंबे समय से खराब ही है। ऐसे में यात्रियों को सस्ती दर पर पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments