फतेहाबाद
आज बुधवार को महिलाओं ने बसौडा मां शीतला की पूजा अर्चना कर अपने परिवार और बच्चों की खुशहाली उनके स्वास्थ्य कीकामना कीहिंदू मान्यता के अनुसार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष मेंअष्टमी या लोकाचार के आधार परबांसौडंपर्व मनाया जाता हैआज बांसौडं के मौके पर मां शीतला देवी की पूजा अर्चना की गईमहिला ने उपवास के साथ मठ वाली माता मंदिर पर धार्मिक रीति रिवाज से मां की आराधना कर अपने परिवार की खुशहाली और निरोगी होने की कामना की रंगो के त्योहार होली के बाद पढ़ने वाले रविवार मंगलवार और शनिवार को छोड़कर बांसोड़ मनाया जाता है इस दिन अष्टमी पढ़ने पर शीतला अष्टमी का महत्व और बढ़ जाता है आज बुधवार को महिलाओं ने मां शीतला देवी की पूजा अर्चना करबसेडंपर्व मनाया गयाऔर 1 दिन पूर्व बनाएबांसी पकवानों कामां को भोग लगाया इसके बाद परिवार कीखुशहाली वनिरोग से छुटकारा दिलाने कीमन्नत की बताया जाता है कि इस व्रत के प्रभाव सेव्रती महिलाओं का परिवारज्वार दुर्गंध युक्त फोड़ा फुंसी आदि सभी लोगों से मुक्ति मिलती है
सुशील कुमार गुप्ता