Advertisement
HomeUttar PradeshAgraUP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होंगी कल से, आगरा...

UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होंगी कल से, आगरा में केंद्रों पर सामने निकलकर आईं ये पांच खामियां

आगरा

यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही है, लेकिन हर स्तर पर अव्यवस्थाएं हावी हैं। कई परीक्षा केंद्र ऐसे हैं, जहां विद्यार्थियों के लिए न पीने की पानी की व्यवस्था है, न शौचालय की। परीक्षा कक्षों में भी सिर्फ एक-एक सीसीटीवी कैमरा और वायस रिकार्डर ही लगा था। कई केंद्रों पर फर्नीचर कम या टूटा था। उनमें पंखे भी नहीं थे।

बालूगंज स्थित हुब्बलाल इंटर कालेज में शौचालय बेहद गंदा और प्रयोग करने लायक नहीं था। परीक्षा कक्ष में सिर्फ एक-एक ही सीसीटीवी कैमरा और वायस रिकार्डर लगा मिला। फर्नीचर ठीक था, लेकिन परिसर में गंदगी काफी थी। पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था भी नहीं थी।

साईं का तकिया स्थित बैप्टिस्ट स्कूल में मंगलवार को यूपीपीएससी की प्रतियोगी परीक्षा चल रही थी। इस कारण व्यवस्थाएं ठीक थीं, लेकिन सहायक केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि विद्यार्थियों के हिसाब से केंद्र पर फर्नीचर की कमी है, जिसे कल किराए पर मंगवाया गया है। यही स्थित घटिया स्थित विक्टोरिया इंटर कालेज की भी थी। यहां भी विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं और फर्नीचर आदि की कमी थी। खंदौली स्थित जवाहर इंटर कालेज के कक्ष में लगा फर्नीचर कई जगह से टूटा था, जिस पर बैठने में विद्यार्थियों को परेशानी होगी।

फतेहाबाद स्थित जनता इंटर कालेज में अब तक इंटर शिक्षाशास्त्र, चित्रकला, मनोविज्ञान के प्रश्न-पत्र नहीं पहुंचें हैं। रिझौली स्तित अतर सिंह इंटर कालेज में अब तक सिर्फ हिंदी और गृह-विज्ञान के प्रश्न-पत्र ही पहुंचे हैं। फतेहपुर सीकरी के एमबीडी कालेज के प्रबंधक डा. अब्दुल जब्बार उर्फ भूरी सिंह, अतर सिंह इंटर कालेज के प्रबंधक राजेंद्र सिंह निडर और बीआर इंटर कालेज के भीम सिंह चौधरी ने बताया अब तक सिर्फ 24 और 26 मार्च की परीक्षा के ही प्रश्न-पत्र प्राप्त हुए हैं, तो उनकी परीक्षा कराने की तैयारी है। वहीं अछनेरा स्थित शिवप्रसाद इंटर कालेज में भी पूरे प्रश्न-पत्र नहीं पहुंचे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments