आगरा
बुधवार सुबह आगरा नगर निगम के ट्रक ने आगरा फीरोजाबाद हाईवे पर आग पकड़ ली। कुछ ही मिनटों में ट्रक का ड्राइवर केबिन पूरी तरह लपटों से घिर गया। गनीमत रही कि समय रहते चालक ट्रक से कूद गया। इस दौरान हाईवे पर ट्रैफिक थम गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ है। आगरा नगर निगम का ट्रक कचरा लेकर कुबेरपुर स्थित लैंडफिल साइट पर जा रहा था। वाटर वर्क्स फ्लाईओवर पर पहुंचने के साथ ही केबिन में चिंगारी उठी और देखते ही देखते लपटों ने पूरे केबिन को चपेट में ले लिया।
ड्राइवर तब तक केबिन से बाहर आ चुका था। इस दौरान हाईवे पर ट्रैफिक थम गया। लोगों को डर था कि कहीं ट्रक में धमाका न हो जाए। मौके पर फायर बिग्रेड की गाडि़यां पहुंच रही हैं।