Advertisement
HomeUttar PradeshAgraयूपी में गर्म शहरों में आगरा टॉप फाइव में, मौसम विभाग ने...

यूपी में गर्म शहरों में आगरा टॉप फाइव में, मौसम विभाग ने दिया अब ये अनुमान

आगरा
गर्मी तेवर दिखाने लगी है। सोमवार को सुबह से ही गर्मी है, गर्मी से लोग बेहाल हैं। धूप में खड़े होने पर पसीना टपक रहा है। तापमान भी बढ़ने लगा है। दोपहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है। आगरा लगातार गर्मी के मामले में यूपी के टॉप फाइव शहरों में बना हुआ है। टॉप फाइव भी क्‍या, पहले और दूसरे नंबर पर आगरा है। पिछले पांच साल में इस साल तापमान सबसे ज्‍यादा दर्ज हुआ है।
सुबह से ही धूप निकल आई, 10 बजे के बाद धूप में ज्यादा देर खड़े रहने पर सिर दर्द हो रहा है। पसीना टपकने लगा है। पंखे से काम नहीं चल रहा है। सुबह का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। वहीं, रविवार को दोपहर का तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। तेज धूप अब बर्दाश्‍त नहीं हो रही।

दयालबाग एजूकेशनल इंस्‍टीट्यूट के मौसम विज्ञानी डा. रंजीत कुमार का कहना है कि ग्‍लोबल वार्मिंग का ये असर है। दूसरी वजह ये है कि अब शरीर की गर्मी सहने की क्षमता भी घट चुकी है, तापमान से ज्‍यादा गर्मी रियल फील की वजह से है। घरों से लेकर कारों में एसी है। सड़कों पर वाहनों के इंजन गर्मी बढ़ा रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान की वजह से हो सकता है कि आगामी दिनों में हल्‍की राहत महसूस हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments