फतेहाबाद
फतेहाबाद कस्बे में होलिका दहन के बाद होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर तरफ रंगों की बौछार होती रहीं तो बच्चों व युवाओं ने गुलाल उड़ाते हुए एक दूसरे से गले मिले।बतादे कि होलिका दहन होते ही होली के रंगों में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र तर हो गया। साथ ही हर जगह युवाओं का शोर देखने को मिला। दिन का उजाला होते ही बच्चों ने रंगों से भरी पिचकारियां भरनी शुरु की और बौछार करने लगे। तो वृद्ध लोग एक दूसरे के घर जाकर लोगों से गले मिलकर होली की बधाई देने में लगे थे।इस दौरान फतेहाबाद कस्बे में होली का त्यौहार पर प्रेम सौहार्द का महौल रहा।
सुशील कुमार गुप्ता