आगरा
जगनेर थाना क्षेत्र के दहगवां गांव में मंगलवार को देर शाम किसान अपने खेत की रखवाली के लिए गया था। रात में किसान पर बेसहारा गोवंश ने हमला बोल दिया। किसान की मौत की जानकारी बुधवार सुबह ग्रामीणों को हुई तो परिवार में चीख पुकार मच गई। इस क्षेत्र में पूर्व भी बेसहारा गोवंश कई किसानों की मौत का कारण बने है। इधर फिरोजाबाद और मथुरा में भी बेसहारा गोवंश का आतंक बढ़ता जा रहा है।
खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में बेसहारा गोवंश की तादाद दिनों दिन बढ़ती जा रही है। कुछ बेसहारा भूख से लाचार होकर हिंसक हो जाते है और अपने खेत की रखवाली को जाने वाले किसान पर हमला बोल देते हैं। ताजा मामला जगनेर थाना क्षेत्र के दहगवां गांव का है। मंगलवार को देर शाम किसान मिश्रीलाल उर्फ मरिया पुत्र मोहन सिंह उम्र 67 वर्ष अपने खेत की रखवाली के लिये गये थे। रात में बेसहारा गोवंश ने किसान पर हमला बोल दिया। हमले से किसान के पेट, जांघ आदि पर चोट के निशान मिले हैं।
सुबह किसान के परिजन चाय लेकर खेत पर पहुंचे, तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। किसान की मौत से गांव में मातम फैल गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि खेत की रखवाली करने गये किसान को बेसहारा गोवंश ने मार दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
मृतक किसान के तीन बेटे और एक बेटी है। बड़े बेटे जसवंत व छतरसिंह की शादी हो चुकी है। एक बेटा बबलू 22 व बेटी लक्ष्मी 15 अभी अविवाहित हैं। किसान की मौत से पत्नी इंद्रा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बेसहारा पशुओं के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।