फतेहाबाद
काकर पूरा गांव के समीप 8 मार्च को खंडार में मिला था सब आरोपी गिरफ्तार
फतेहाबाद आगरा थाना डौकी क्षेत्र के ग्राम काकरपुरा में 8 मार्च को कंचन सिंह का सब खंडहर में मिला था उसकी हत्या पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी सोमवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कियादोनों आरोपियों को जेल भेजा दिया गया है क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद सौरभ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मार्च को काकर पुरामैं गांव के रहने वाले कंचन सिंह उम्र 32 वर्ष का शव खंडहर में मिला था मृतक के भाई कालीचरण ने 13 मार्च को थाना डौकी मेंहत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था मृतक की पत्नी देवकी और उसके साथियों पर शक जताया इस पर पुलिस ने जांच शुरू की तफ्तीश में मृतक की पत्नी देवकी और उसके प्रेमी अनिल का नाम सामने आया सोमवार को पुलिस ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के हीगोटा खेरिया अंडरपास के पास सेदोनों को गिरफ्तार कर लिया दोनों कहीं भागने की फिराक में थे पूछताछ करने पर देवकी अनिल के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या के जाने और सबको खंडहर में फेंकने कबूल किया पुलिस के मुताबिक देवकी और अनिल के बीच कई साल से अवैध संबंध थे जिसका कंचन सिंह विरोध करता था इसके कारण ही दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया है
सुशील कुमार गुप्ता