आजमगढ़
सगड़ी तहसील क्षेत्र के बाबू शिवपत्तर राय स्मारक महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन चल रहा है। महाविद्यालय की ओर से आयोजित हो रहे राष्ट्रीय सेवा शिविर का आज छठा दिन था जिसमें छात्र छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता की एवं वृक्षारोपण किया तथा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया छात्रों के प्रत्येक कार्यक्रम में मुख्य रूप से उनके व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया जा रहा है। वही महाविद्यालय प्रशासक अमित राय ने कहा कि समाज सेवा व्यर्थ नहीं जाएगी। इससे छात्रों को न केवल पुण्य प्राप्त होगा, अपितु समाज सेवा से छात्र-छात्राओं के संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण होगा। वही एनएसएस के शिविरों में पर्यावरण जागरूकता, यातायात सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कोविड-19, उपभोक्ता अधिकार जैसे विषयों पर छात्र छात्राओं को जागरूक किया जाएगा
आदर्श श्रीवास्तव