HomeUttar PradeshAgraHoli 2022: ये रंग और गुलाल की नहीं, है लड्डुओं की होली,...

Holi 2022: ये रंग और गुलाल की नहीं, है लड्डुओं की होली, बरसाना में कल बरसेंगे 2500 किलोग्राम लड्डू

आगरा
प्रेम और श्रद्धा की लड्डू होली में बरसाना के श्रीजी धाम पर 25 कुंतल लड्डू लुटाए जाएंगे। 10 मार्च को लड्डू होली के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। दुकानों पर लड्डू तैयार हो रहे हैं। ये लड्डू श्रद्धालुओं द्वारा तैयार कराए जा रहे हैं।

Advertisements

ब्रज में होली की धूम है। 11 मार्च को बरसाना की जग प्रसिद्ध लठामार होली है। इससे एक दिन पहले 10 मार्च को श्रीजीधाम में लड्डू होली होगी। लाड़ली जी मंदिर प्रशासन ने लड्डू होली की तैयारियां पूरी कर ली हैं, वहीं श्रीजी धाम में लड्डू लुटाने के लिए श्रद्धालु भी आतुर हैं। यहां श्रद्धालु लड्डू होली की खुशी में लड्डू लुटाते हैं। लंदन इंस्टीट्यूट आफ वैदिक एजुकेशन संस्थान से जुड़े गुजरात के श्रद्धालु तिरकालज्ञ प्रभु 15 कुंतल लड्डू तैयार करा रहे हैं। श्रीधाम बरसाना फाउंडेशन के चेयरमैन जयभगवान गोयल भी पांच कुंतल लड्डू लुटाएंगे। कस्बे के रूपचंद श्रोत्रिय द्वारा भी पांच कुंतल लड्डुओं की व्यवस्था की गई है
लठामार होली में नंदगांव के हुरियारे बरसाना की हुरियारिनों से होली खेलने आते हैं। इससे एक दिन पहले नंदगांव का पंडा बरसाना में किशोरी जू के महल में ये संदेशा लेकर आता है कि लठामार होली पर कृष्ण अपने सखाओं संग होली खेलने आएंगे। इस दिन मंदिर में पहले समाज गायन होता है। पंडा को लड्डू खाने को दिए जाते हैं। इसके बाद मंदिर सेवयात श्रद्धलुओं को लड्डू लुटाते हैं।

Advertisements
Advertisements

लठामार होली में भाग लेने के लिए मंगलवार से ही श्रद्धालुओं का आगमन होने लगेगा। इसे लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। बुधवार सुबह से वाहनों का प्रवेश बरसाना कस्बे में प्रतिबंधित कर दिया गया है। होली मेला में भाग लेने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बरसाना आते। ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बुधवार सुबह से ही कस्बे में श्रद्धालुओं के वाहनों को घुसने से रोक दिया जाएगा। सीओ गोवर्धन गौरव त्रिपाठी ने बताया कि श्रद्धालुओं के बड़े वाहनों को 9 मार्च की सुबह से ही रोक दिया जाएगा। छोटे वाहनों को शाम से रोका जाएगा। 10 व 11 मार्च को मेला क्षेत्र में बाइक व ई-रिक्शा पर भी प्रतिबंध रहेगा।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments