आगरा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दस मार्च को होने वाली मतगणना के दौरान आगरा जनपद में सबसे पहले परिणाम खेरागढ़ विधानसभा सीट का आएगा। इसके बाद बाह और फतेहाबाद सीट के परिणाम आएंगे। सबसे आखिर में एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम आएगा। मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
जिले में पहले चरण के तहत जिले की नौ विधानसभा सीटों पर दस फरवरी को मतदान संपन्न हुआ था। दस मार्च को मतगणना होगी। इस बार मतगणना की व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। फिरोजाबाद रोड स्थित नवीन कृषि उत्पादन मंडी परिसर में आगरा ग्रामीण, एत्मादपुर, छावनी, उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना होगी। फतेहपुर सीकरी सीट की मतगणना फतेहपुर सीकरी स्थित नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर, खेरागढ़ सीट की खेरागढ़ स्थित मंडी समिति, फतेहाबाद सीट की फतेहाबाद स्थित नवीन मंडी स्थल और बाह सीट की भदरौली स्थित मोती लाल रामनाथ महाविद्यालय में होगी। एत्मादपुर विधानसभा सीट की 37 चक्र में मतगणना होगी। इसलिए सबसे बाद में इसी विधानसभा का चुनाव परिणाम आएगा। वहीं, खेरागढ़ विधानसभा सीट की 27 चक्रों में मतगणना होगी। ऐसे में इस विधानसभा का चुनावी परिणाम सबसे पहले आएगा