आगरा
पिछले दिनों धूप में तेजी और तापमान में वृद्धि होने के बाद सोमवार सुबह से आगरा में हल्के बादल छाए हैं। इसके साथ ही तेज ठंडी हवा चल रही है। न्यूनतम तापमान में मामूली कमी है। मौसम विभाग का कहना है कि नौ मार्च को हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ तापमान में भी कुछ गिरावट आ सकती है।
आगरा में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 15.1 डिग्री सेल्सियस रहा है। सुबह ओस भी पिछले दिनों की तुलना में कम रही और रविवार को अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। ऐसे में रात के समय हल्की गर्मी महसूस होने लगी। घरों में कंबल ओढ़ने के साथ धीमी गति पर पंखे चलने शुरू हो गए हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में भी हवा में ठंडक बरकरार रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि नौ मार्च से मौसम बदल जाएगा। नौ से लेकर 11 मार्च के बीच बारिश होने के आसार हैं। होली तक तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
एसएन मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग के डा.नीरज यादव ने बताया कि मौसम में लगातार हो रहा बदलाव पांच साल से कम के बच्चों के लिए घातक हो सकता है। बच्चों को सर्दी से बचा कर रखे, धूप निकलने पर हवा भी चलती है ऐसे में कपड़े उतारकर धूप में बच्चों को ना लिटाएं। ठंडे पेय पदार्थ का सेवन न कराएं और घर का बना हुआ खाना दें। इस मौसम में बच्चों को सर्दी जुकाम और बुखार के साथ ही निमोनिया की समस्या हो रही है।