आगरा
विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शेष रह गया है। 10 मार्च को मतगणना होनी है। दूसरे जिलों में मतदान में व्यस्त रहने के कारण प्रत्याशियों के अब तक तो दिन गुजर गए थे लेकिन मतगणना का समय नजदीक देख, उनकी धड़कन बढ़ गई है। एक-एक पल काटे नहीं कट रहा है। कोई पूजा-पाठ में व्यस्त हो गया है तो जीत का गणित लगाने में जुटे हुए हैं।
जिले में पहले चरण के अंतर्गत 10 फरवरी को मतदान हो गया था। मतदान और मतगणना के बीच काफी लंबा समय होने के कारण कुछ प्रत्याशी अपने काम-धंधे में व्यस्त हो गए तो कुछ दूसरे जिलों में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार की कमान संभालने पहुंच गए। इससे प्रत्याशियों का ध्यान मतगणना की ओर से ज्यादा नहीं रहा। एक चरण को छोड़कर बाकी चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। ऐसे में परिणाम के इंतजार ने उनके माथे की शिकन बढ़ा दी है। सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। बाह विधानसभा क्षेत्र से सपा-गठबंधन प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा का कहना है कि हाल ही में वह वृंदावन में बांकी बिहारी के दर्शन करके आए हैं। अगले साेमवार को बटेश्वर महादेव मंदिर में पूजा रखी है। घर पर भी कई पंडित पूजा संपन्न करवा रहे हैं। छावनी विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी डा. भारतेंदु अरुण का कहना है कि उन्हें चुनाव परिणाम का ठीक उसी तरह से इंतजार है, जिस तरह से बच्चों को अपनी परीक्षा के परिणाम का इंतजार रहता है। धड़कन तो बढ़ी ही हुई है। खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से रालोद-गठबंधन प्रत्याशी रौतान सिंह का भी ऐसा ही कुछ हाल है। कहते हैं, फिलहाल उनका मन किसी ओर नहीं लग रहा। उनका पूरा ध्यान चुनाव परिणाम पर है।