फतेहाबाद
फतेहाबाद में निषाद समाज के युवाओं ने विशाल सम्मेलन के माध्यम से राष्ट्रीय निषाद एकता संगठन का गठन किया | इस संगठन के माध्यम से समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही विशेषकर समाज के उत्थान में जोर देने की बात की गई एवं समाज में फैली व्याप्त कुरीतियों पर अंकुश लगाने की भी बात की गई |
साथ ही मृत्यु भोज पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगाने पर भी सहमति बनी |सम्मेलन में सैकड़ों युवाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की एवं सभी युवाओं का परिचय कराने के साथ-साथ संगठन को आगे बढ़ाने हेतु उपस्थित महानुभावों ने अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव दिये |फिलहाल अस्थाई कार्यकारणी बनायी गई है, पदाधिकारियों व सदस्यों को सर्व सहमति से जिम्मेदारी सौंप दी गई है |
जिसमें अध्यक्ष के रूप में विकास, सचिव के रूप में अवधेश निषाद मझवार एवं कोषाध्यक्ष के रूप में कृष्ण कुमार निषाद को चुना गया | आगामी संगठन की सभा 20 मार्च 2022 को रविवार के दिन फतेहाबाद में डाक बंगला पर सुनिश्चित की गई | इसके अलावा मुख्य कार्यकारिणी संरक्षक के रूप में खजान सिंह निषाद जी के अलावा 11 अन्य सदस्यों को चुनने पर सहमति दर्ज की गई
सुशील कुमार गुप्ता