आगरा
एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर ने युवकों द्वारा अपना एक्टिवा स्कूटर वापस मांगने पर बंधक बना लिया। साथियों के साथ मिलकर रात भर उन्हें थर्ड डिग्री दी। उन्हें पुलिसिया अंदाज में बेल्ट व पट्टे से पीटा गया। जिससे कि दोनों युवक बेहोश हो गए।होश आने पर दोनों अपनी जान बचाने के लिए अर्धनग्न हालत में वहां से भाग निकले। परिवार के लोगों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। मामले में एत्माद्दौला थाने में हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ शिकायत की है।
एत्माद्दौला के कालिदी विहार निवासी मायंक ने बताया कि चार दिन पहले हिस्ट्रीशीटर की गाड़ी पंचर हो गई थी। वह अपनी गाड़ी को छोड़कर उसकी एक्टिवा ले गया था। जिसके बाद उसका फोन रिसीव करना बंद कर दिया। मयंक के अनुसार सोमवार की रात को वह अपने साथी शिवम गोयल निवासी यमुना ब्रिज के साथ गुलाब नगर चाऊमीन खाने के लिए गया था। वहां पर हिस्ट्रीशीटर भी आया था। उससे अपनी एक्टिवा मांगी तो वह कहने लगा कि कटवा दी है।
हिस्ट्रीशीटर ने अपने छह-सात लोगों को बुला लिया। उसे और परिचित शिवम को जबरन उठाकर अपने घर के बराबर वाले मकान में ले गया। उन्हें कमरे में बंद कर कपड़े उतारने के बाद रस्सी से बांध दिया। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने दोनों लोगों को पट्टा, रस्सी व बेल्ट से जमकर पीटा। रात 11 बजे से मंगलवार भोर तीन बजे तक पीटते रहे। मयंक के अनुसार पिटाई से वह और शिवम बेहोश हो गए।
जिस पर हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी बाहर बैठकर शराब पीने लगे, उनकी आंख लग गई। उन्हें होश आने पर दोनों वहां से अर्ध नग्न हालत में भागकर घर पहुंचे। परिवार को घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला सत्यदेव शर्मा ने बताया कि पीड़ितों का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपित एत्माद्दौला थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पीड़ितों की तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
आरोपित एत्माद्दौला थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह मूलरूप से हाथरस का रहने वाला है। उसके खिलाफ हत्या, लूट व दुष्कर्म सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। वह एत्माद्दाैला इलाके में वर्षों से रह रहा है। पीड़ित युवकों का अारोप है कि हिस्ट्रीशीटर ने उन्हें व परिवार को धमकी दी है। जिससे वह और उनका परिवार दहशत में है।