Advertisement
HomeUttar PradeshAgraजोनेश्वर श्मशान घाट का किया जाएगा कायाकल्प

जोनेश्वर श्मशान घाट का किया जाएगा कायाकल्प

आगरा
जोनेश्वर श्मशान घाट का जल्द कायाकल्प होगा। हाल में पिलर बनवाने के साथ ही इंटरलाकिंग कार्य भी किया जाएगा। गुरुवार को बीडीओ मंगल यादव, एडीओ पंचायत धनराज कुमार और पूर्व ब्लाक प्रमुख अमर सिंह गुर्जर ने निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने मराठा साम्राज्य में बने घाटों का निरीक्षण किया। यमुना नदी के कटान के कारण तीन सीढि़यां गिरासू स्थिति में हैं। अधिकारियों ने फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप के पदाधिकारियों को नदी का बहाव रोकने के लिए कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि खाली स्थान को भरवाकर उक्त स्थल की मरम्मत कराई जाए। श्मशान घाट की दुर्दशा देख उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव अश्विनी कुमार गौड़ को टिनशेड की मरम्मत कराने और दूसरे स्थान पर नई टिनशेड लगवाने के निर्देश दिए। भवन की मरम्मत और नीचे इंटरलाकिंग के लिए पंचायत विभाग से काम कराने को कहा। मार्ग में जलभराव देख अधिकारियों ने नाराजगी जताई। इस मौके पर फतेहाबाद डेवलपिग ग्रुप के संरक्षक आलोक बछरवार, प्रमोद गुप्ता, रतन लोहिया, उत्तम कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। माथुर वैश्य के शिविर में मरीजों को मिलेगा उपचार
जागरण टीम, आगरा। माथुर वैश्य समाज की ओर से छह मार्च को रक्तदान और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में मरीजों की जांचें व परामर्श दिया जाएगा। यह जानकारी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता और युवा दल के मंडल प्रमुख गौरव गुप्ता ने दी। वे बैठक में तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

फतेहाबाद की राधे-राधे विला में माथुर वैश्य मंडल परिषद और युवा दल मंडल की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष ने कहा कि छह मार्च को फतेहाबाद के कान्हा वन गार्डन में चिकित्सा शिविर और रक्तदान होगा। ओपीडी के साथ-साथ पैथोलाजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड भी शिविर रियायती दरों पर होंगे। अब भी हुए पंजीकरण में 40 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान की इच्छा जताई है। शिविर में 150 से अधिक यूनिट रक्तदान होने की उम्मीद है। बैठक में प्रदीप शल्या, किशन मुरारी सराफ, आलोक अनवारिया, आनंद गुप्ता, संदीप गुप्ता, दिलीप गुप्ता, आकाश मेरोठिया, अनिल गुप्ता हलवाई, राकेश गुप्ता संजय अनवारिया, मुकेश गुप्ता, गौरव गुप्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments