HomeUttar PradeshAgraआगरा मथुरा हाईवे पर हादसा, चलते कैंटर में लगी आग, जिंदा जल...

आगरा मथुरा हाईवे पर हादसा, चलते कैंटर में लगी आग, जिंदा जल गया चालक

आगरा
आगरा दिल्‍ली हाईवे पर स्थित मथुरा में अलवर पुल के ढलान पर शुक्रवार भोर में कैंटर गाड़ी में आग लग गई । केबिन में चालक फंस गया और जिंदा जल गया। कैंटर में जूते चप्पल भरे थे। माना जा रहा है कि सीएनजी का रिसाव होने से कैंटर ने पकड़ी आग।
एटा जिले के थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव भोजपुर निवासी कमलजीत (22) झज्जर (बहादुर गढ़ ) से कैंटर गाड़ी में जूता चप्पल लेकर आगरा ( रुनकता) आ रहा था। अलवर पुल के ढलान पर कैंटर गाड़ी आगे चल रहे किसी वाहन से टकरा गई। चालक केबिन में फंस गया। टक्कर लगने के साथ ही कैंटर की केबिन में आग लग गई। चालक आग में जिंदा जल गया। घटना करीब पौने तीन बजे की है। सूचना पर थाना हाईवे पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच गई। थाना हाईवे प्रभारी अनुज कुमार ने बताया, कैंटर सीएनजी का था। टक्कर लगने के बाद सीएनजी का रिसाव होने से आग लग गई। लीडिंग फायरमैन विनोद शर्मा ने बताया, जब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब सीएनजी का तेजी से रिसाव हो रहा था। आग केबिन की तरफ से शुरू हुई थी। चालक स्टेयरिंग और सीट के बीच में फंसा था। इसलिए वह निकल नहीं पाया और फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही केबिन जल चुकी थी। उन्होंने बताया कि कैंटर के पिछले हिस्से को जलने से बचा लिया गया। इधर, घटना के बाद हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हो गया। तीन दमकल ने आग बुझाई। उसके बाद उसे हाईवे से हटाकर यातायात को सामान्य कराया गया।

Advertisements
Advertisements

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments