HomeUttar PradeshAgraआगरा के बड़े शराब और होटल कारोबारी को राजस्‍थान से मिल रही...

आगरा के बड़े शराब और होटल कारोबारी को राजस्‍थान से मिल रही जान से मारने की धमकी, दहशत में परिवार

आगरा
हरीपर्वत के बाग फरजाना में रहने वाले होटल व्यवसाई को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिलने से उनका परिवार में दहशत में है। बीकानेर का रहने वाला जावेद खान उनसे करीब एक महीने से रुपये की मांग कर रहा है। रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले में हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Advertisements

हरीपर्वत के बाग फरजाना के रहने वाले बीरबल खान का संजय प्‍लेस में होटल मेट्रो एवं शराब का कारोबार है। बीरबल खान के अनुसर उनके मोबाइल पर तीन नवंबर 2021 को बीकानेर के रहने जावेद खान नाम के शख्स का फोन आया। वह उनसे रुपये की मांग करने लगा। जबकि वह जावेद को जानते तक नहीं है। उससे कभी किसी तरह की कोई लेनदेन नहीं रहा। जबकि वह उन पर अपना रुपया बकाया बताते हुए मांग कर रहा है। उन्हें तीन महीने से लगातार परेशान कर रहा है। उसका मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया। जिस पर वह अन्य नंबरों से फोन करने लगा।

Advertisements
Advertisements

आरोपित जावेद खान ने उन्हें एक फरवरी को 20 से ज्यादा फोन किए। जिसमें रुपये न देने पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद कॉल करके उन्हें व परिवार को झूठे केस में फंसाने की कहने लगा। आरोपित का कहना था कि उसकी पहुंच ऊपर तक है। उन्होंने आरोपित का मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया। जिस पर उनके बेटे के मोबाइल पर कॉल की। बेटे से कहा कि वह उसके पिता को जान से मार देगा। जिससे वह परिवार दहशत में है। बीरबल ने पुलिस काे बताया कि उनकी रिश्तेदारी जयपुर, जोधपुर व बीकानेर में है। धमकी के चलते उन्हें अब वहां भी जाने से डर लगने लगा है। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments