ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद संभल उत्तर प्रदेश
संभल से हरज्ञान सिंह यादव
जनपद संभल की तहसील गुन्नौर में दबंगों का गुंडों का कहर
आपको बता दें कि जनपद संभल कोतवाली गुन्नौर के क्षेत्र के गांव उमरा में शकुंतला पत्नी गिर्राज के घर पर गांव के ही 2 दबंग लोगों ने घर में महिला को अकेली देखकर पहले उसके साथ मारपीट की बाद में महिला से छेड़छाड़ की महिला के शोर शराबा मचाने से और पास के लोग पहुंचे तो जब तक दबंग लोग घर से फरार महिला ने अपनी बेज्जती को देखते हुए दबंग बाद गुंडों के खिलाफ तहरीर बैरपुर चौकी में दी जहां से उन्हें गुन्नौर कोतवाली भेजा गया गुन्नौर प्रभारी ने महिला से तहरीर लेकर महिला के पति गिर्राज को धारा 151 में चालान कर दिया और महिला अपने घर पर आई तो दबंगों ने महिला को गांव से बाहर निकाल दिया जो कि महिला अभी किसी एक गांव में रह रही है महिला व पति समेत परिजनों ने संभल एसपी यहां तहरीर दी जहां आश्वासन दिया गया फिर महिला के परिजनों ने मंडल मुरादाबाद आईजी के लिए तहरीर दी गई जहां परिजनों व महिलाओं को आश्वासन दिया गया जिसको महिला गांव से दूसरे गांव में जीवन व्यापन कर रही है पूरा परिवार दूसरे गांव में रह रहा है आखिर देखते हैं कब तक होगी महिला की कार्रवाई