आगरा
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए कासगंज पहुंच चुके हैं। उनका हेलीकॉप्टर तय समय पर कासगंज पहुंच गया था। रक्षामंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा की तैयारियां की हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हेलीकाप्टर द्वारा सुबह साढ़े 11 बजे नगला पट्टी स्थित मिनी स्टेडियम पर पहुंच गए थे। यहां से वह कार द्वारा बांकनेर स्थित एसकेवी विद्यालय पहुंचेंगे। यहां वह कासगंज विधान सभा के प्रबुद्ध मतदाताओं से बातचीत कर चुनावी फीडबैक लेंगे। एक बजे वह ग्राम बढ़ारी वैश्य कार द्वारा पहुंचेंगे और घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र राजपूत के लिए वोट मांगेगे। एक बजकर 30 मिनट पर उनका हेलीकाप्टर कासगंज से फर्रुखाबाद के लिए उडेगा। रक्षामंत्री के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को सीओ डीके पंत एवं इंस्पेक्टर रमेश भाराद्वाज ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्यक्रम स्थल एसकेवी विद्यालय एवं ग्राम बढ़ारी वैश्य का निरीक्षण किया है। वहीं पार्टी स्तर से भी तैयारियां की गई है।
रक्षामंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। सभी मार्गो पर पुलिस पिकेट लगाई गई है। छतों पर भी पुलिस की ड्यूटी रहेगी। सभी चेक पोइंटों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई है। यातायात नियंत्रण के लिए यातायात पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है।