आगरा
डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति ने शुक्रवार को अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर काम शुरू कर दिया। प्राचार्यों, शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ बैठकों के अलावा विभागों का निरीक्षण भी किया।राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत होने वाली सेमेस्टर परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा मार्च में शुरू होंगी।
आठ मार्च से होगी परीक्षा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बीए, बीएससी और बीकाम प्रथम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षा के लिए 15 फरवरी से पोर्टल आनलाइन खुलेगा।20 फरवरी तक आंतरिक मूल्यांकन होगा।25 फरवरी तक फार्म भरे जाएंगे।एक मार्च को रोल नंबर जारी कर दिए जाएंगे।आठ से 31 मार्च तक परीक्षा होगी।परीक्षा का प्रारूप सब्जेक्टिव होगा।15 मार्च को आंतरिक मूल्यांकन के लिए नंबर अपलोड कर दिए जाएंगे। 15 अप्रैल को परीक्षा के अंक अपलोड कर दिए जाएंगे। एक अप्रैल से दूसरा सेमेस्टर शुरू होगा।
कर्मचारियों के हाथ में विश्वविद्यालय की तस्वीर
कार्यवाहक कुलपति प्रो. विनय पाठक ने कर्मचारियों की बैठक में कहा कि कर्मचारी ही विश्वविद्यालय की छवि को सुधार सकते हैं।वह छात्रों के कामों को लटकाएं नहीं।छात्र खुश होगा तभी अच्छी छवि विकसित होगी।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की छवि बहुत खराब है। यहां से छात्र लगातार पलायन कर रहे हैं। अब तो अलीगढ़ विश्वविद्यालय भी बन गया है। इस विश्वविद्यालय से संबद्ध कई कालेज वहां चले जाएंगे।यहां की कमाई भी कम हो जाएगी।कर्मचारी समय से अपने विभागों में पहुंचे और शाम तक काम पूरा करके ही जाएं।उन्होंने आवासीय इकाई के उन पाठ्यक्रमों को भी इंगित किया, जहां छात्र कम और शिक्षक ज्यादा हैं।