आजमगढ़
जीयनपुर कोतवाली पुलिस द्वारा 2022 के विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में एवं अपराधिक दृष्टिकोण से राजादेपुर चौक पर वाहनों की चेकिंग की गई।
चार पहिया वाहनों पर लगे काले फिल्म को हटाया गया इसके साथ ही वाहन स्वामी एवं राहगीरों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए हिदायत दी गई तथा वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने यातायात के नियमों का पालन करने और मास्क लगाने को कहा गया। चेकिंग के दौरान जहां लोगों में हड़कंप मचा रहा वहीं कुछ लोग रास्ता भी बदलते नजर आए वही जीयनपुर कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बताया की आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में झंडा बैनर पोस्टर लगी गाड़ियों का चालान भी किया गया है साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने के लिए हिदायत दी गई है उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह चेकिंग अभियान अनवरत जारी रहेगा। चेकिंग के दौरान पांच वाहनों का चालान काटा गया। इस दौरान मौके पर कॉन्स्टेबल अंकुर यादव, नीलेश प्रताप सिंह, शैलेंद्र, मनोज, राजू आदि लोग मौजूद रहे ।
आदर्श श्रीवास्तव की रिपोर्ट