आगरा
पूर्व कांग्रेसी नेता और आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी शब्बीर अब्बास के पास सबसे अधिक गाड़ियां हैं। इसमें दो होंडा सिटी, एक फाच्र्यूनर शामिल है। टाटा मोटर्स गुड्स कैरियर भी है, जबकि पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह के पास हथियारों की भरमार है। बाह विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अरिदमन सिंह के पास डीबीबीएल गन, पिस्टल, कार्बइन, 34 तलवार, आठ चाकू, 31 डैगर्स, 53 छुरा हैं। अरिदमन सिंह की पत्नी पक्षालिका सिंह बाह विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान में विधायक हैं। वहीं फतेहाबाद विस क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रूपाली दीक्षित ने वर्ष 2010 में कर्डिफ विश्वविद्यालय वेल्फ इंग्लैंड से एमबीए और वर्ष 2012 में लीड्स विश्वविद्यालय यार्कशायर से एमए किया है। वहीं आगरा छावनी से कांग्रेस प्रत्याशी सिकंदर सिंह के पास कोई भवन नहीं है।
अरिदमन सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी बाह विस क्षेत्र: इनकी उम्र 62 साल है। वर्ष 1979 में सेंट जोंस कालेज से परास्नातक किया है। नकदी में खुद के पास 25 हजार रुपये और इतना ही पत्नी पक्षालिका सिंह के पास है। पति के पास यूको बैंक हरीपर्वत में 2.59 लाख रुपये हैं। खुद के पास 3.11 लाख रुपये के बांड्स हैं। खुद के पास 24.21 लाख रुपये और पत्नी के पास 42.38 लाख रुपये के जेवर हैं। भदावर घराने के इस परिवार के पास सबसे ज्यादा हथियार हैं।