फतेहाबाद
थाना फतेहाबाद क्षेत्र के यमुना के जंगलों से सटे गांव पारोली सिकरवार में खेतों में अचानक 8 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीण जब खेत की तरफ गए तो इसकी जानकारी हुई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 और वन विभाग को दी है।
जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद के गांव पारोली सिकरवार में शिवराम के खेत में दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीणों को अजगर दिखा जिसकी सूचना पर ग्रामीणों की वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीण अजगर को रस्सी से बांधकर खींचने लगे। ग्रामीणों के मुताबिक अजगर को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि अजगर ने किसी जीव जंतु का आहार किया है। 8 फीट लंबे अजगर को देखकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। लेकिन सूचना के बाद भी अभी तक वन विभाग की टीम ने सुध नहीं ली है। वही अजगर को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।