HomeUttar Pradeshचुनाव में खपाने को सरसों के खेत में बन रही थी कच्‍ची...

चुनाव में खपाने को सरसों के खेत में बन रही थी कच्‍ची शराब, आगरा में दो गिरफ्तार

आगरा

Advertisements

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शमसाबाद में सरसों के खेत में कच्ची शराब तैयार की जा रही थी। पुलिस ने सोमवार को छापा मारकर मौके से 520 लीटर कच्ची शराब बरामद कर ली। जबकि तीन हजार लीटर लहन नष्ट करा दी। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisements
Advertisements

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को शमसाबाद क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी नगला सूरजभान में सरसों के खेत में कच्ची शराब बनाए जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित नगला सूरजभान निवासी गणेश उर्फ दीपक और मुरारी लाल हैं। मौके से 11 कैनों में भरी हुई 520 लीटर कच्ची शराब, तीन हजार लीटर लहन, गैस सिलेंडर, चूल्हा, बाल्टियां, कनस्तर, तीन किलोग्राम यूरिया, 20 किलोग्राम बूरा, कांच की बोतलें, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। लहन को खेत में ही गड्ढा खोदकर नष्ट करा दिया गया। आरोपित विधान सभा चुनाव में खपाने के लिए कच्ची शराब तैयार कर रहे थे। आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ शमसाबाद राजीव कुमार सिंह, एसआइ जितेंद्र कुमार, सचिन कुमार व अन्य शामिल रहे।

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments