Advertisement
HomeUttar Pradeshआगरा में पुलिस पर फायरिंग कर बालू से भरा ट्रैक्टर-ट्राली ले गए...

आगरा में पुलिस पर फायरिंग कर बालू से भरा ट्रैक्टर-ट्राली ले गए दबंग, वीडियो वायरल

आगरा

राजस्थान की ओर ट्रैक्टर-ट्राली में बालू भरकर ला रहे दबंगों ने उटंगन नदी पर पुलिस से ही माेर्चा ले लिया। फायरिंग करके पुलिस के कब्जे से ट्रैक्टर-ट्राली छीन ले गए। इसके बाद उनके साथी करीब पंद्रह मिनट तक गाली-गलौज और फायरिंग करते रहे। इसके बाद आरोपित भाग गए। शाम तक पुलिस मामले को दबाती रही। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर एक ट्रैक्टर-ट्राली भी जब्त कर ली।

राजस्थान की ओर से अवैध बालू का खनन कर इरादत नगर क्षेत्र में इसकी सप्लाई की जा रही है। रविवार सुबह इरादत नगर पुलिस को उटंगन नदी के खल की मढ़ैया घाट से होकर बालू से भरे ट्रैक्टर-ट्राली लाए जाने की सूचना मिली थी। इंस्पेक्टर निबोहरा अनुज कुमार सैनी फोर्स के साथ वहां पहुंच गए। पुलिस को देखकर ट्रैक्टर-ट्राली मोड़कर चालक राजस्थान की ओर ले जाने लगे। पुलिस ने पीछा करके दो ट्रैक्टर-ट्राली रोक लिए। उटंगन नदी के दूसरी ओर राजस्थान की सीमा है। राजस्थान की ओर से करीब 20-25 लोग लाठी-डंडे और तमंचे लेकर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से गाली- गलौज की और फायरिंग भी की। पुलिसकर्मियों के पीछे हटते ही एक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर चालक उटंगन नदी में होकर राजस्थान की ओर ले गया। दूसरा चालक ट्राली को वहीं खोलकर ट्रैक्टर को ले गया। इसके बाद भी दबंग पुलिस से गाली गलौज करते रहे। नदी के किनारे पुलिस खड़ी रही और दूसरी ओर से दबंग रुक-रुककर फायरिंग करते रहे। बाद में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक ट्राली और बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली। शाम तक पुलिस इस मामले को दबाती रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments