HomeUttar Pradeshआगरा के ट्रांसपोर्ट नगर में चोरों ने तीन दुकानों की छत काटी,...

आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर में चोरों ने तीन दुकानों की छत काटी, व्यापारियों में आक्रोश

आगरा

हरीपर्वत के ट्रांसपोर्ट नगर में बुधवार की रात को चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बना लिया। दुकानों की छत व दीवाल काटकर वहां से लोहे व पीतल का सामान ले गए। गुरुवार की सुबह व्यापारी दुकान खोलने पहुंचे तो छत व दीवार कटी मिलीं। जिससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। दुकानों को चोरों ने तीन महीने में दूसरी बार निशाना बनाया है।

टीपी नगर सेक्टर एक में दीपक शर्मा, मलकीत और जमीलउल्ला की इंजीनियरिंग वर्क्स के नाम से वर्कशाप हैं। जहां पर गाड़ियों की मरम्मत का काम होता है। तीनों दुकानदार गुरुवार की सुबह करीब दस बजे दुकान खोलने पहुंचे। शटर खोलने पर दुकानों की छत और दीवार कटी हुई थी। वहां रखा पीतल और लोहे का सामान गायब था। चोरो गल्ले में रखे कुछ हजार रुपये भी ले गए थे। घटना से दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तो वह भी मौके पर पहुंच गई।

Advertisements
Advertisements

दुकानदार दीपक शर्मा ने बताया कि दस महीने में चोरी की यह तीसरी घटना है। पिछले साल अक्टूबर में चोरों ने चार दुकान के जंगले काट दिए थे। उनके यहां से करीब 75 हजार रुपये और लोहे व पीतल का सामान चोरी कर ले गए थे। एक अन्य दुकान से वह 35 हजार रुपये व अन्य सामान ले गए थे। जबकि दस महीने पहले एक दुकान की जंगला काटकर चोर वहां से करीब पांच लाख रुपये की 65 बैटरियां चोरी कर ले गए थे।

चोरी की घटनाओं के बाद दुकानदारों ने गल्ले में कैश रखना बंद कर दिया था। जंगलों को भी मजबूत बनवाया गया था। जिसके चलते इस बार चोर जंगले नहीं काट सके। उन्होंने छत और दीवार काट दी, लेकिन अधिक सामान नहीं ले जा सके। व्यापारियों ने टीपी नगर में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments