आगरा
सदर के शहीद नगर में एक साल पहले दस्तावेज लेखक हरेश पचौरी की हत्या में आरोपित शूटर सचिन कंजा को अंबेडकर नगर जिला जेल स्थानांतरित किया गया है। जेल प्रशासन ने प्रशासनिक आधार पर उसे यहां से भेजा है। इसके साथ ही फिरोजाबाद के बंदी दिलीप पीटर को भी बाराबंकी जेल स्थानांतरित किया गया है। वह भी करीब दो साल से हत्या के मामले में जेल में बंद था।
सदर के राजपुर चुंगी में 19 दिसंबर 2020 को दस्तावेज लेखक हरेश पचौरी राजपुर चुंगी स्थित बैंक से निकलने के बाद सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार शूटरों ने बीच सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके हरेश की हत्या कर दी थी। हत्याकांड का लाइव वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शूटरों की पहचान की थी। जिसमें सचिन कंजा निवासी गांव चमरौली निबोहरा भी आरोपित है। उसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपित विष्णु प्रकाश रावत और सुनील रावत को जेल भेजा था।
हत्याकांड की साजिश में शामिल एक अन्य आरोपित भानु प्रताप मुदगल ने अदालत में समर्पण कर दिया था। वहीं, हरियाणा के बहादुरगढ़ में सचिन का साथी आरोपित शूटर आकाश को गिरफ्तार किया गया था। सचिन कंजा को दिल्ली में अवैध पिस्टल के साथ दबोचा गया था। सचिन 12 फरवरी 2020 से जिला जेल में बंद था। सचिन कंजा को अंबेडकर नगर जेल भेजा गया है। इसी तरह हत्या के मामले में 31 अक्टूबर 2019 से बंद दिलीप पीटर निवासी कुंआ वाली गली फिरोजाबाद को बाराबंकी जेल स्थानांतरित किया गया है। जेल अधीचक पीडी सलोनिया ने बताया कि दोनों बंदी को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित किया गया है।