HomeUttar Pradeshदस्तावेज लेखक हरेश पचौरी हत्याकांड में आरोपित शूटर अंबेडकर नगर जेल स्थानांतरित

दस्तावेज लेखक हरेश पचौरी हत्याकांड में आरोपित शूटर अंबेडकर नगर जेल स्थानांतरित

आगरा

Advertisements

सदर के शहीद नगर में एक साल पहले दस्तावेज लेखक हरेश पचौरी की हत्या में आरोपित शूटर सचिन कंजा को अंबेडकर नगर जिला जेल स्थानांतरित किया गया है। जेल प्रशासन ने प्रशासनिक आधार पर उसे यहां से भेजा है। इसके साथ ही फिरोजाबाद के बंदी दिलीप पीटर को भी बाराबंकी जेल स्थानांतरित किया गया है। वह भी करीब दो साल से हत्या के मामले में जेल में बंद था।

Advertisements
Advertisements

सदर के राजपुर चुंगी में 19 दिसंबर 2020 को दस्तावेज लेखक हरेश पचौरी राजपुर चुंगी स्थित बैंक से निकलने के बाद सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार शूटरों ने बीच सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके हरेश की हत्या कर दी थी। हत्याकांड का लाइव वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शूटरों की पहचान की थी। जिसमें सचिन कंजा निवासी गांव चमरौली निबोहरा भी आरोपित है। उसके खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपित विष्णु प्रकाश रावत और सुनील रावत को जेल भेजा था।

हत्याकांड की साजिश में शामिल एक अन्य आरोपित भानु प्रताप मुदगल ने अदालत में समर्पण कर दिया था। वहीं, हरियाणा के बहादुरगढ़ में सचिन का साथी आरोपित शूटर आकाश को गिरफ्तार किया गया था। सचिन कंजा को दिल्ली में अवैध पिस्टल के साथ दबोचा गया था। सचिन 12 फरवरी 2020 से जिला जेल में बंद था। सचिन कंजा को अंबेडकर नगर जेल भेजा गया है। इसी तरह हत्या के मामले में 31 अक्टूबर 2019 से बंद दिलीप पीटर निवासी कुंआ वाली गली फिरोजाबाद को बाराबंकी जेल स्थानांतरित किया गया है। जेल अधीचक पीडी सलोनिया ने बताया कि दोनों बंदी को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित किया गया है।

 

Advertisements
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments