आगरा
ग्राम पंचायत सही में अगस्त में 1 लाख का पैमेंट सरकार ने किया था रोड के निर्माण के लिए लेकिन पांच मिनट की बारिश में ही रोड के निर्माण कार्य की पोल खुल गई
कोई सोच भी नही सकता की यहां कार्य के लिए 1 लाख रुपए दिए गए थे
क्योंकि रोड की हालत तो जस की तस है
ग्राम प्रधान धूली चंद और सचिव अशोक कुमार ने बड़ी नाली की मरम्मत कार्य के लिए दिसम्बर में डेढ़ लाख रुपए लिए थे
नाले की स्तिथि देख के साफ पता लगाया जा सकता है की बड़े नाले की मरम्मत के नाम पर को रुपए लिए थे उससे सिर्फ जेबें भरी गई हैं
निर्माण कार्य के बारे में सोचा भी नही गया
कथित तौर पर
आइए आपको दिखाते हैं ग्राम शाही के मौजूदा हालात।
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े ग्राम शाही की सड़कें और नाले।
गंदगी में बैठने को मजबूर है भगवान वाल्मीकि।
नरकिए जीवन जी रहे हैं ग्रामीण।
कब होगा ग्राम शाही का विकास।